MASBNEWS

कसडोल महाविद्यालय में दीक्षारम्भ कार्यक्रम, नए विद्यार्थियों को मिला प्रेरणा व मार्गदर्शन

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

कसडोल। स्व. दौलतराम शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए यूजीसी गाइडलाइन अनुसार दीक्षारम्भ (स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन से हुई।

कार्यक्रम की प्रस्तावना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.आर. साहू ने रखते हुए बताया कि दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को संस्थान के वातावरण में सहज बनाने, उनमें संस्थान के लोकाचार व संस्कृति का समावेश करने, और शिक्षक-विद्यार्थी के बीच स्थायी संबंध विकसित करने में मदद करना है।

मुख्य अतिथि का संबोधन

मुख्य अतिथि  पुनेश्वर नाथ मिश्रा (अध्यक्ष, जनभागीदारी समिति) ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को संस्थान की नीतियों, प्रक्रियाओं, प्रथाओं और मूल्यों से परिचित कराता है। इससे नए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास विकसित होता है और उन्हें अपने करियर के लक्ष्यों की ओर मार्गदर्शन मिलता है।

विशिष्ट अतिथियों के विचार

विशिष्ट अतिथि  साहेबलाल साहू (अध्यक्ष, प्रेस क्लब कसडोल एवं सदस्य, जनभागीदारी समिति) ने कहा कि विद्यार्थी प्रेरण कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को प्रतिस्पर्धी दुनिया का सामना करने के लिए सशक्त बनाना, सत्य, प्रेम, अहिंसा, शांति जैसे मानवीय मूल्यों पर आधारित चरित्र निर्माण करना तथा आत्म-जागरूकता और एकता की भावना विकसित करना है।
विधायक प्रतिनिधि  सुयश तिवारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

यूजीसी की पहल

प्राचार्य डॉ. साहू ने बताया कि उच्च शिक्षा संस्थानों में दीक्षारम्भ कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यूजीसी देशभर में शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है, जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में अपने लक्ष्यों की पूर्ति करने में मदद मिलती है।

कार्यक्रम संचालन व उपस्थिति

कार्यक्रम में प्राध्यापक खान मैडम, युगलकिशोर पटेल, दीप्ति महिलांग, विश्राम टंडन, रासेयो प्रभारी के.के. बर्मन सहित महाविद्यालय के अनेक शिक्षक-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन  संजुलता पटेल ने किया।

 

Share this content:

Leave a Comment