ब्यावर जिले के दक्ष शर्मा सुपुत्र निर्मल अंगिरा निवासी प्रतापनगर ब्यावर राजस्थान का बिहार में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में चयन हुआ।
दक्ष शर्मा ने फ्री स्टाइल रेसलिंग (कुश्ती) 17 वर्ष 60 किलोग्राम वर्ग के अन्तर्गत खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नेशनल में गोल्ड मेडल जीता।
दक्ष शर्मा ने अपने प्रदर्शन से परिवार एवं समाज का नाम व ब्यावर जिले का नाम रोशन किया है
दक्ष शर्मा भरतपुर कुश्ती अकेडमी का स्टूडेंट है वर्तमान में मेहर सिंह अखाड़ा रोहतक हरियाणा में अभ्यासरत है दक्ष शर्मा ने नेशनल, स्टेट व डिस्ट्रिक स्तर पर अनेकों गोल्ड-सिल्वर- ब्रोंज मेडल जीते हैं दक्ष ने “राजस्थान किशोर” का खिताब भी जीता है