खरखरा के उपसरपंच खीरमणी हरपाल ने राजिम विधायक रोहित साहू से मुलाकात। ग्राम पंचायत की समस्याओ से कराया अवगत।

खरखरा के उपसरपंच खीरमणी हरपाल ने राजिम विधायक रोहित साहू से मुलाकात।

ग्राम पंचायत की समस्याओ से कराया अवगत।

 

भूपेन्द्र सिन्हा/ गरियाबंद – छुरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत खरखरा के उप सरपंच खीरमणी हरपाल ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू से मुलाकात कर ग्राम पंचायत की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही उनके साथ पंचायत के समस्त पंचगण भी उपस्थित रहे, वही ग्राम पंचायत उपसरपंच खीरमणी हरपाल को राजिम विधायक रोहित साहू ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं भी प्रेषित की ।

 

वही आपको बता दे की छुरा मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर बसे ग्राम पंचायत खरखरा जहां आज आजादी के 75 वर्ष हो चुके हैं उसके बावजूद भी अभी तक वहां नेटवर्क की सुविधा वहां के नागरिकों को ठीक से प्राप्त नहीं हुई है, जिसे वहां की सभी समस्याओं को लेकर खिरमणी हरपाल निरंतर ही प्रयास कर रही है, वहीं उन्होंने आज राजिम विधायक रोहित साहू से मुलाकात कर पंचायत के वार्ड नंबर 5 के लिए बोर खनन एवं वार्ड नंबर 1 के लिए सीसी रोड की मांग की गई है जिसमें विधायक रोहित साहू ने मांग को पूरा करने का जल्द ही आश्वासन दिया है

 

उपसरपंच खीरमणी हरपाल के साथ केदार ध्रुव पूर्व सरपंच, व ग्राम पंचायत के नागरिक व पंचगण उपस्थित थे।

Share this content:

1 thought on “खरखरा के उपसरपंच खीरमणी हरपाल ने राजिम विधायक रोहित साहू से मुलाकात। ग्राम पंचायत की समस्याओ से कराया अवगत।”

Leave a Comment