रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ — नया सवेरा जनकल्याण समिति बलौदाबाजार द्वारा एम.डी.वी. उत्कृष्ट विद्यालय (SAGES), अंबेडकर चौक बलौदाबाजार में अभिभावक-शिक्षक परामर्श कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के समग्र विकास हेतु अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करना था।
कार्यक्रम के दौरान समिति की अध्यक्ष श्रीमती लता अजय साहू ने उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए संस्कार, शिक्षा, अनुशासन, अध्ययन की विधियाँ, बाल मनोविज्ञान, पोषण, सामाजिक जागरूकता, सुरक्षा (अच्छा और बुरा स्पर्श), तथा टेक्नोलॉजी के सकारात्मक उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
नया सवेरा टीम ने इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्पित प्रयासों की जानकारी दी। टीम का यह प्रयास रहा कि सभी सहभागियों को व्यवहारिक व उपयोगी जानकारी देकर उनमें जागरूकता और प्रेरणा उत्पन्न की जाए। कार्यक्रम में सहभागिता उत्साहजनक रही और इसकी सफलता में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ऋतु शुक्ला का सहयोग सराहनीय रहा।
नया सवेरा जनकल्याण समिति की टीम बलौदाबाजार और आस-पास के सभी शैक्षणिक संस्थानों में ऐसे परामर्श कार्यक्रम आयोजित करने हेतु प्रतिबद्ध है। समिति का लक्ष्य समाज में सकारात्मक बदलाव और जनजागरण लाना है।