MASBNEWS

कुकुरदी में स्तनपान सप्ताह का आयोजन, शिशु और मातृ स्वास्थ्य को लेकर दिया गया जागरूकता संदेश

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 1 अगस्त 2025/
महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से ग्राम कुकुरदी में स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत, शासन के निर्देश एवं कलेक्टर  दीपक सोनी के मार्गदर्शन में, जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केंद्र (हब) द्वारा संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिशु के जीवन के पहले छह माह तक केवल स्तनपान कराने के महत्व को उजागर करना था। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी  अतुल परिहार ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा:

> “माँ का दूध न केवल शिशु के लिए पूर्ण आहार है, बल्कि यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है। इससे बच्चा संक्रमण, एलर्जी और अन्य बीमारियों से बचा रहता है। स्तनपान माँ के लिए भी लाभकारी होता है, यह न सिर्फ प्रसवोपरांत स्वास्थ्य को संबल देता है बल्कि स्तन कैंसर, मधुमेह जैसी बीमारियों की आशंका को भी कम करता है।”

 

अनूठी पहल — वृक्षारोपण को जोड़ा मातृत्व और बेटी के सम्मान से

कार्यक्रम के दौरान ‘एक पेड़ माँ के नाम, एक पेड़ बेटी के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। यह पहल नारी सम्मान और पर्यावरण सरंक्षण को जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक संदेश देती है कि जैसे एक माँ और बेटी जीवन देती हैं, वैसे ही पेड़ भी जीवनदायिनी हैं। इस दौरान ग्राम की महिलाओं ने खुद पेड़ लगाकर संकल्प लिया कि वे शिशु को स्तनपान कराएँगी और स्वस्थ भविष्य की नींव रखेंगी।

सशक्त भागीदारी

कार्यक्रम में कई अधिकारी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए जिनमें प्रमुख रूप से:

परियोजना अधिकारी  सरस्वती चंद्रवंशी

जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न

जिला पोषण समन्वयक देवेन्द्र कुमार

पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएँ
साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएँ, गर्भवती एवं धात्री माताएँ, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

महत्वपूर्ण संदेश

कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि स्तनपान केवल पोषण नहीं बल्कि माँ और शिशु के बीच भावनात्मक संबंध को मजबूत करने का भी माध्यम है। यह शिशु की मानसिक और शारीरिक विकास की नींव है, जिसे सभी माताओं को अपनाना चाहिए।

कार्यक्रम समापन पर उपस्थित माताओं को स्तनपान से जुड़े परामर्श पत्र, पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी एवं आवश्यक स्वास्थ्य दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।

Share this content:

Leave a Comment