जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
बलौदाबाजार, कलेक्टर के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के पर्यवेक्षण में जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र (हब) के द्वारा जिला स्तरीय बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत स्तनपान सप्ताह परियोजना बलौदाबाजार गुरू घासीदास वार्ड क्रमांक-9 एवं ग्राम पहंदा में स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक प्रीति नवरत्न द्वारा स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में उपस्थित महिलाओं को जानकारी दी गई। शिशु के लिए,मां का दूध एक संपूर्ण आहार होता है। इसमें सभी जरूरी पोषक तत्व, विटामिन और मिनरल सही मात्रा में मौजूद होते है। यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है, जिससे वह संक्रमण, एलर्जी और अन्य बीमारियों से सुरक्षित रहता है। इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,महिला हेल्प लाइन 181, सखी वन स्टाप सेंन्टर, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पालना, चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता एवं समन्वयक विशेषज्ञ कौशिल्या सोनवानी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं, हितग्राही एवं अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।