MASBNEWS

सरपंच ओमेश्वरी साहू के नेतृत्व में गांव को मिली नई सौगात, सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन I

सरपंच ओमेश्वरी साहू के नेतृत्व में गांव को मिली नई सौगात, सीसी रोड निर्माण का भूमि पूजन Iरिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सोनपुर, कसडोल।
कसडोल विकासखंड अंतर्गत वनांचल ग्राम सोनपुर में जब से ओमेश्वरी साहू ने सरपंच पद का कार्यभार संभाला है, तब से ग्राम में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। उनके नेतृत्व में गाँव ने विभिन्न मूलभूत सुविधाओं में उल्लेखनीय प्रगति की है।

ग्रामीण छन्नू साहू ने बताया कि ओमेश्वरी साहू प्रचंड मतों से सरपंच निर्वाचित हुई हैं और तभी से निरंतर सक्रियता के साथ ग्राम विकास के कार्यों में जुटी हैं।

मन्नू साहू ने बताया कि सरपंच के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने सबसे पहले गरीब परिवारों के लिए राशन कार्ड बनवाए और निशुल्क राशन की सुविधा सुनिश्चित की। इसके साथ ही उन्होंने सैकड़ों वृद्धजनों को पेंशन योजना से जोड़कर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया।

लोकेन्द्र साहू ने सरपंच की सराहना करते हुए बताया कि गाँव में पहले घना अंधेरा रहता था, लेकिन अब प्रत्येक बिजली पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जिससे रात में गाँव प्रकाशमय हो गया है। गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को देखते हुए उन्होंने बोर खनन कर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था भी करवाई।

वर्तमान में वर्षा ऋतु के दौरान कीचड़ से भरी गलियों को सीसी रोड में परिवर्तित करने के लिए चार प्रमुख सड़कों के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया गया।

इस अवसर पर सरपंच ओमेश्वरी साहू ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, “मैं सरपंच के रूप में जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का निरंतर प्रयास कर रही हूँ। राशन, पेंशन एवं अन्य आवश्यक योजनाओं का लाभ दिलाने में पूरी तन्मयता से जुड़ी हूँ। मेरा मानना है कि यह जनता का अधिकार है और मैं एक माध्यम बनकर उन्हें उनका हक दिलाने का प्रयास करती हूँ।”

मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार साहू ने बताया कि सरपंच ओमेश्वरी साहू एक सक्रिय, समझदार और शिक्षित महिला हैं, जो अपने दायित्वों को गंभीरता से निभाते हुए ग्राम के मूलभूत समस्याओं के समाधान में अग्रसर हैं।

भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच के साथ जनपद सदस्य एवं सभापति देव सिंह यादव, उपसरपंच रेखा हरिचंद पटेल, जेठूराम निषाद, मोहन लाल साहू, छन्नू साहू, मन्नू साहू, लोकेन्द्र साहू, खेमनाथ साहू समेत ग्राम पंचायत के पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

 

Share this content:

Leave a Comment