MASBNEWS

कसडोल का इग्नाइट स्कूल अब नए भवन और संसाधनों के साथ संचालित I

बलौदाबाजार, 19 जुलाई 2025/
कसडोल विकासखंड स्थित इग्नाइट स्कूल अब नए भवन, बेहतर फर्नीचर और शिक्षण संसाधनों के साथ गुणवत्ता शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ रहा है। DMF निधि से ₹66 लाख की लागत से भवन निर्माण हुआ। शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सेजेस स्कूल के शिक्षकों की वैकल्पिक ड्यूटी लगाई गई, जिससे अब कुल 6 शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं। कक्षा पहली से आठवीं तक के 83 छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।

मुख्य बिंदु –

  • DMF फंड से 66 लाख की लागत से नया भवन

  • सेजेस स्कूल परिसर में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई

  • वैकल्पिक शिक्षकों की तैनाती से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार

  • छात्र और पालक दोनों संतुष्ट

  • 6 शिक्षक अब स्कूल में कर रहे नियमित शिक्षण कार्य

Share this content:

Leave a Comment