पलारी, बलौदाबाजार | 19 जुलाई 2025:
थाना पलारी क्षेत्र के ग्राम बोईरडीह में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने महज़ 24 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने आरोपी तोरण कुर्रे (उम्र 40) को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
मृतक राजू यादव (उम्र 40) की हत्या पुरानी रंजिश के चलते लोहे के भालानुमा हथियार से की गई थी। घटना स्थल समोदा नहर के पास से शव बरामद किया गया था।
