सोनाखान-: विकासखंड कसडोल के सोनाखान स्वामी आत्मानंद स्कूल में शनिवार क़ो एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। शाला प्रबंधन समिति के सदस्य शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित राधेश्याम साहू ( महामंत्री भाजपा बया मंडल), पवन कुमार साहू, मोहनदास मानिकपुरी, गजानंद पटेल (उप सरपंच सोनाखान) जागेश्वर ठाकुर, जागेश्वर प्रसाद साहू, तीज राम साहू,परसराम यादव, चंद्र कुमार श्रीवास, एवम् शिक्षक गण के,आर, पटेल( प्रधान पाठक) पी,के, साहू, आर, के, पटेल, ब्रजनंद दास, नीलेश सोनी, भूपेंद साव एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी सभी का सहयोग रहा।