जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पुलिस थाना पलारी अंतर्गत ग्राम वटगन निवासी आरोपी हीरालाल महिलांगे उम्र 20 वर्ष व भीषम यादव उम्र 19 वर्ष को अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए मोटरसाइकिल क्रमांक CG22U6369 से शराब ले जाते हुए बालसमुंद तालाब के पास पलारी में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता निर्देश पर थाना प्रभारी पलारी हेमंत पटेल के मार्गदर्शन पर प्रधान आरक्षक नरेश खुटे आरक्षक राजेश कुमार नवरंगे, कृष्ण कुमार यादव व पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया प्राप्त सूचना के आधार पर थाना पलारी की पुलिस ने बाल समुंद के पास पलारी में घेराबंदी कर अवैध रुप से बिक्री करने के लिए शराब ले जाते हुए अभी शराब ले जाते हुए पकड़े आरोपी शराब कोचियों से कुल 158 नग शराब पावा ₹15,580 कीमत मूल्य का 28.44 बल्क लीटर देशी मसाला शराब एवं अवैध रूप से शराब परिवहन करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्र. CG22 U 6369 जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पलारी में धारा 34(2) आबकारी के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय मैं प्रस्तुत किया जिस पर न्यायालय की आदेश पर जेल दाखिल किया गया।
थाना प्रभारी पटेल ने कहा कि एक विशेष टीम गठित कर क्षेत्र में अवैध शराब जुआ सट्टा आदि हो रहा है तो मुझे तत्काल सूचना दें ताकि समय रहते हुए उन पर उचित कार्रवाई की जा सके जिससे थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बरकरार रहेगी।