MASBNEWS

बलौदाबाजार नगर में चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार I

बलौदाबाजार नगर में चाकू से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार I

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

दिनांक 07 जुलाई 2025 को थाना सिटी कोतवाली में एक युवक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि लगभग सुबह 11:00 बजे जब वह जिला अस्पताल बलौदाबाजार में कार्यरत था, उसी समय आरोपी अमान खान एवं साहिल खान वहां आए और उसे बाहर बुलाकर अस्पताल गेट के सामने ले गए। पुरानी रंजिश एवं वाद-विवाद को लेकर दोनों आरोपियों ने पहले अश्लील गाली-गलौच किया, जान से मारने की धमकी दी और फिर मारपीट करते हुए चाकू से उस पर प्राणघातक हमला किया। इस हमले में पीड़ित को जांघ सहित शरीर के अन्य भागों पर गंभीर चोटें आईं।

उक्त रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 665/2025 धारा 296, 351(2), 118(1), 3(5) BNS के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों ने पुराने विवाद के चलते जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करना स्वीकार किया।

दोनों आरोपियों को आज दिनांक 08 जुलाई 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया हेतु माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अमान खान, उम्र 19 वर्ष, निवासी लोहिया नगर, बलौदाबाजार

2. साहिल खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी संजय कॉलोनी, बलौदाबाजार

Share this content:

Leave a Comment