वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के पुत्र Faisal Patel ने PM Modi, गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में है और जो नेता वर्तमान में देश चला रहे हैं, वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं, लेकिन इन नेताओं का काम अच्छा चल रहा है। फैसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संकट के समय बेहतरीन नेतृत्व दिखाया और देश को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला।
सशस्त्र बलों और मंत्रालयों में नियुक्ति की प्रशंसा
फैसल पटेल ने भारत की सशस्त्र सेनाओं की बहुमूल्य भूमिका की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वे देश की सुरक्षा में शानदार काम कर रहे हैं और इसके लिए वे गर्व महसूस करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से नौकरशाहों को चुन्ना करते हैं और उन्हें मंत्री पदों पर नियुक्त करते हैं, वह एक बहुत अच्छी पहल है जो देश के लिए लाभकारी साबित हो रही है।
#WATCH | Congress stalwart Ahmed Patel’s Son, Faisal Patel says, "… I am not upset with the Congress at all. The whole party is my family, and I have good relations with the senior leaders of the party… I am still in the Congress party… I have not left Congress, I have just… pic.twitter.com/3hLkgelCvk
— ANI (@ANI) August 12, 2025
कांग्रेस से नाराजगी नहीं, सिर्फ विराम है
फैसल ने कांग्रेस से अपनी नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वह कांग्रेस से बिल्कुल नाराज नहीं हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस उनके परिवार के समान है और वह पार्टी में बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ सार्वजनिक जीवन से थोड़ा विराम लिया है। गुजरात के स्थानीय नेताओं और जनता की उनके प्रति सकारात्मक सोच है।
कांग्रेस के भीतर की समस्याओं पर सवाल
फैसल पटेल ने राहुल गांधी और कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं की काबिलियत की भी तारीफ की। उन्होंने शशि थरूर, डीके शिवकुमार, रेवंत रेड्डी, दीपेंद्र हुड्डा और सचिन पायलट जैसे नेताओं को सक्षम बताया। लेकिन उन्होंने कांग्रेस की अंदरूनी समस्याओं और पार्टी के सलाहकारों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सही सलाह नहीं मिलती और सलाहकार सही काम नहीं कर रहे हैं।
अंदरूनी हालात को सुधारने की जरूरत
फैसल ने यह भी कहा कि पार्टी में सलाहकारों का आना-जाना लगा रहता है और वरिष्ठ नेताओं की बातों को ध्यान नहीं दिया जाता। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि कांग्रेस को मजबूती से खड़ा रहना है तो पार्टी को अपने अंदरूनी मामलों को सुधारना होगा और नेतृत्व को बेहतर सलाह मिले, तभी पार्टी भविष्य में बेहतर प्रदर्शन कर सकेगी।