रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 17 जुलाई 2025/ आबकारी आयुक्त श्री श्याम धावड़े एवं कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी के पर्यवेक्षण में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा चौरेंगा से दरचुरा मार्ग पर सफेद रंग की एक चारपहिया वाहन आई-20 की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 135 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला बरामद की गई, जिसका बाजार मूल्य ₹75,000 आँका गया है।
वाहन में 11 प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक में 50 पाव तथा एक नीले बैग में 200 पाव मदिरा, कुल 750 पाव नॉन-ड्यूटी पेड देशी मदिरा पाई गई।
इस कार्रवाई में ग्राम चौरेंगा, थाना सिमगा निवासी मोनू उर्फ गिरीत वर्मा पिता सुखनंदन एवं राकेश कुमार सेन पिता स्व. रघुनंदन सेन को गवाहों के समक्ष विधिवत गिरफ्तार किया गया।
जब्त की गई आई-20 कार की अनुमानित कीमत ₹5,00,000 बताई गई है। आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2), 59(क) एवं 36 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री जलेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक श्री मनराखन नेताम, श्री दिनेश कुमार साहू, मुख्य आरक्षक श्रीमती राधा गिरी गोस्वामी एवं नगर सैनिक श्रीमती राजकुमारी पैकरा की अहम भूमिका रही।