MASBNEWS

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित।

बलौदा बाजार।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 08.03.2025 को पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन”किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉक्टर निशा झा सेवानिवृत प्राचार्या, श्रीमती दीपा सोनी लीगल काउंसलर, डॉक्टर चांदनी चंद्राकर महिला चिकित्सक, श्रीमती प्रीति कौशिक काउंसलर जिला चिकित्सालय आदि की उपस्थिति में तनाव प्रबंधन, महिलाओं के स्वास्थ्य, नौकरी एवं परिवार के मध्य बेहतर सामंजस्य एवं कानूनी अधिकार संबंधी विषयों पर चर्चा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में महिला अधिकारों, वर्तमान परिवेश, समाज में महिलाओं की विशिष्ट भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सभ्य समाज की स्थापना एवं खुशहाल परिवार में एक महिला को परिवार की नींव की भांति अनिवार्य बताया।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित महिला आरक्षकों को आधुनिक समय के साथ स्वयं को अपग्रेड करते हुए, पुरी तन्मयता के साथ, मन लगाकर काम करने एवं अपने परिवार का भरपूर ख्याल रखने हेतु प्रोत्साहित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाइयां दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बेहतर कार्य प्रबंधन एवं उत्कृष्ट विवेचना कार्य संपादित करने वाले महिला आरक्षकों को सम्मानित किया गया।

Share this content:

Leave a Comment