MASBNEWS

ग्राम तरेंगा में पोला पर्व पर हुआ प्रसाद वितरण और भव्य स्वागत समारोह

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार। ग्राम तरेंगा में इस वर्ष भी पारंपरिक पोला पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया। ग्रामीणों की सहभागिता और श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल तरेंगा की ओर से प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर निकली कीर्तन मंडली का स्वागत पूरे गांव के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। मंडली के कलाकारों का अभिनंदन पारंपरिक रीति से किया गया। उन्हें श्रीराम दरबार की तस्वीर, श्रीफल भेंटकर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया गया। देर रात तक चले भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों की स्वर लहरियों से गांव का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया।

समारोह में शामिल श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप और भजनों की गूंज के बीच आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया। लोगों का कहना था कि ऐसे धार्मिक पर्व और आयोजन न केवल परंपराओं के संरक्षण का माध्यम हैं, बल्कि गांव में आपसी भाईचारा, सहयोग और सामाजिक एकता को भी मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – बजरंग दल जिला गौ रक्षा प्रमुख नारायण यादव, प्रखण्ड सह संयोजक भरत चक्रधारी, सरपंच प्रतिनिधि धनेश साहू, उप सरपंच सतीश सोनी, जनपद सदस्य खन्नालाल साहू, खंड संयोजक शिव कुमार यदु सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, कार्यकर्ता और श्रद्धालु।

इसके साथ ही सतन साहू, समीर देवांगन, पुष्पेंद्र चक्रधारी, अंकित यदु, अंकुश साहू, डोमेंद्र साहू, लोकेश साहू, बीरबल यदु, विजय ध्रुव, सोनू ध्रुव, हेमकुमार यदु, शिवम् यदु, एकलव्य यदु, रविकांत प्रजापति सहित कई कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।

अंत में बजरंग दल प्रखण्ड सह संयोजक भरत चक्रधारी ने सभी श्रद्धालुओं एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा –
“सनातन संस्कृति की रक्षा और संवर्धन ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है। ऐसे आयोजन भविष्य में भी निरंतर होते रहेंगे और समाज को अपनी परंपराओं से जोड़े रखेंगे।”

Share this content:

Leave a Comment