रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बिलासपुर।
मृतक प्रताप बर्मन को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को बिलासपुर DRM कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरने में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। विशेष तौर पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की पामगढ़ से पूर्व विधायक श्रीमती इंदु बंजारे ने उपस्थित होकर मृतक परिवार के साथ एकजुटता दिखाई और उनके संवैधानिक अधिकारों की मांग की।
धरना स्थल पर पूर्व विधायक इंदु बंजारे ने कहा—
“आज अगर मैं विधानसभा में होती तो वहां इस मामले की गूंज सुनाई देती। लेकिन विधायक न होते हुए भी अपने समाज के साथ खड़े रहना ही मेरा धर्म है। मृतक भाई प्रताप बर्मन को न्याय दिलाना और उनकी पत्नी व बच्चों को संबल देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।”
उन्होंने कहा कि बसपा हमेशा वंचित, शोषित और पीड़ित वर्ग की आवाज बुलंद करती आई है। पार्टी का हर जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भारतीय संविधान का सम्मान करते हुए सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक न्याय की लड़ाई लड़ता है।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से शीघ्र न्याय दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की। उनका कहना था कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती और मृतक परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
बहुजन समाज पार्टी की पूर्व विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे आज बिलासपुर DRM कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं। यह धरना मृतक भाई प्रताप बर्मन को न्याय दिलाने की मांग को लेकर किया गया था।
बहन इंदु बंजारे ने कहा कि—
यदि आज मैं विधानसभा में होती तो प्रताप बर्मन के न्याय की गूंज वहां सुनाई देती।
विधायक न होते हुए भी मैं अपने समाज और भाई प्रताप बर्मन के परिवार के साथ हूं।
यह हमारी जिम्मेदारी है कि मृतक की पत्नी, बच्चों और समाज को हिम्मत मिले।
उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी हमेशा संविधान और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है। चाहे वह संघर्ष सड़क पर हो, विधानसभा में हो या संसद में, बसपा का हर कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि सदैव न्याय की लड़ाई लड़ता आया है।
अंत में उन्होंने प्रशासन से मृतक प्रताप बर्मन को न्याय दिलाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि जल्द उचित कदम नहीं उठाए गए तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।