MASBNEWS

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई द्वारा एक दिवसीय खेल कुंभ का आयोजन।

बलौदा बाजार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई द्वारा खेलो भारत के निमित्त एक दिवसीय नगर खेल कुंभ का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न एथलेटिक्स खेलों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया गोला फेक, भाला फेक,तवा फेक, कुर्सी दौड़, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ इत्यादि, खेल शामिल थे । जिनमें विभिन्न छात्र-छात्राओं से उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, खेलों का आनंद लिया व खेलों में आए प्रथम द्वितीय छात्र-छात्राओं को एबीवीपी के बलौदाबाजार विभाग के विभाग छात्रा प्रमुख फाल्गुनी रूप से उपस्थित रही, प्रधान पाठक तुलाराम डड़सेना, प्रधान पाठिका नीतू साहू के द्वारा विजेताओं को मेडल,शील्ड व बलौदा बाजार विभाग के विभाग छात्रा प्रमुख फाल्गुनी सोनी द्वारा तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इसमें शासकीय कन्या स्कूल पिसीद के प्रधान पाठक तुलाराम डड़सेना व साथ ही साथ गायत्री विद्यापीठ स्कुल छरछेद के प्रधान पठिका श्रीमती नीतू साहू उपस्थित हुए तथा स्पोर्ट्स टीचर भगवती प्रसाद पटेल भी शामिल हुए ।

विभिन्न खेलो में बालिका वर्ग -गोला फेक में प्रथम अर्चना, द्वितीय शीतल, तवा फेक में प्रथम शीतल, द्वितीय तानिया, भाला फेक में प्रथम तानिया, द्वितीय रूबी तथा 100 मी. दौड़ में प्रथम तानिया व द्वितीय कृतिका आयी उसी प्रकार बालक वर्ग में गोला फेक में प्रथम चंद्र प्रकाश, द्वितीय भावेश, तवा फेक में प्रथम आयुष, द्वितीय मनीष, दौड़ में प्रथम आयुष व द्वितीय दीपक आये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त है, पूरे देशभर में खेलो भारत के माध्यम से प्रतिभावान विद्यार्थियों को खेल से जोड़ने का प्रयास कर रहे है। जिसमें नगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य,नगर मंत्री मलय साहू , नगर सहमंत्री अभिषेक नवरंगे, माहविद्यालय अध्यक्ष मंत्री युवराज साहू, प्रीतम,विद्यालय प्रमुख याचना पटेल, नवीन, गौतम, ओमराज,सुधांशु, मयंक भी उपस्थित रहे ।

Share this content:

Leave a Comment