MASBNEWS

Bhumika Chawla: सादगी भरे अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने वाली Bhumika Chawla आज कहां हैं, तेलुगु स्टार से बॉलीवुड की मासूम हीरोइन तक – जानिए भूमिका की जर्नी

Bhumika Chawla: एक वक्त था जब कोई फिल्म रिलीज़ होती, गाने हिट हो जाते, हीरो की एक्टिंग चर्चाओं में रहती, फिल्म सुपरहिट हो जाती, लेकिन थिएटर से बाहर निकलते वक्त दर्शकों के ज़ेहन में सिर्फ एक चेहरा रह जाता था – वो चेहरा था भूमिका चावला का। बिना ग्लैमर, बिना दिखावे के अपनी सादगी और मासूमियत से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया। सबको लगा कि अब उन्हें ढेरों फिल्में मिलेंगी और उनका करियर लंबा होगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्हें कम ही फिल्में मिलीं और कई बड़े प्रोजेक्ट्स उनके हाथ से निकल गए।

फिल्मों में कैसे आया भूमिका का सफर?

21 अगस्त 1978 को दिल्ली में जन्मी भूमिका के पिता आर्मी ऑफिसर थे। बचपन का ज़्यादातर समय अलग-अलग शहरों में बीता। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी भूमिका को बचपन से ही कला और एक्टिंग का शौक था। 1997 में वो अपने सपनों को हकीकत में बदलने मुंबई पहुंचीं। ऐड और म्यूजिक वीडियोज़ से शुरुआत की और फिर टीवी सीरियल्स में पहचान बनाई। साल 2000 में तेलुगु फिल्म ‘युवाकुडु’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की, जो हिट साबित हुई और उन्हें पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया। इसके बाद ‘खुशी’, ‘ओक्काडू’, ‘सिंहाद्री’ जैसी फिल्में उन्हें साउथ की बड़ी स्टार बना गईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhumika Chawla (@bhumika_chawla_t)

‘तेरे नाम’ ने दिलाई पहचान

साल 2003 में भूमिका ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में एंट्री की। फिल्म सुपरहिट रही और पूरे देश ने उनकी मासूमियत और सादगी से भरे अभिनय को सराहा। सभी को लगा कि अब उनका लंबा करियर तय है, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। वो कई बड़ी फिल्मों से रिप्लेस हो गईं। ‘जब वी मेट’ पहले बॉबी देओल और भूमिका के साथ ‘ट्रेन’ नाम से बनने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म की कास्ट बदल गई। यही हाल ‘मुन्नाभाई MBBS’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ जैसी फिल्मों के साथ भी हुआ।

हार नहीं मानी भूमिका ने

फिल्मों से रिप्लेस होने के बावजूद भूमिका ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए। उन्हें ‘तेरे नाम’ के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला। उनके करियर की कहानी ग्लैमर से भरी नहीं, बल्कि एक सच्ची आर्टिस्ट की मेहनत और संघर्ष से लिखी हुई है।

आज कहां हैं भूमिका?

भूमिका को हाल ही में सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया। इससे पहले उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘एमएस धोनी’ में बहन का रोल निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिलहाल भूमिका शादीशुदा ज़िंदगी में खुश हैं। वो लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद हैं लेकिन पार्टियों और गेदरिंग से दूरी बनाकर चलती हैं।

Share this content:

Leave a Comment