इस साल Vaibhav Suryavanshi के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम में 1 करोड़ रुपये से अधिक की बड़ी राशि पर जगह बनाई। आईपीएल में उनकी ऐतिहासिक प्रदर्शन ने उन्हें इंडियन अंडर-19 टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए भी मौका दिलाया। अब बीसीसीआई उन्हें भविष्य के लिए राष्ट्रीय टीम की तैयारी के तहत विशेष प्रशिक्षण दे रहा है। हालांकि फिलहाल बोर्ड का ध्यान सितंबर में होने वाले एशिया कप पर केंद्रित है, पर वैभव की ट्रेनिंग भविष्य की सोच के साथ की जा रही है।
बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हो रही है विशेष ट्रेनिंग
वैभव सूर्यवंशी को बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में विशेष प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। 14 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा और भारतीय खिलाड़ी के तौर पर यह रिकॉर्ड सबसे तेज है। इंग्लैंड के दौरे में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इंग्लैंड से लौटने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें विशेष अभ्यास सत्र के लिए भी बुलाया। 10 अगस्त से वैभव के लिए मैच-विशिष्ट परिस्थितियों और तकनीकी अभ्यासों को ध्यान में रखकर प्रशिक्षण चल रहा है।
चाइल्डहुड कोच ने बताई वैभव की ताकत और कमजोरी
वैभव के बचपन के कोच मनीष ओझा ने बताया कि बीसीसीआई वर्तमान चुनौतियों से आगे सोच रहा है। वरिष्ठ खिलाड़ी धीरे-धीरे संन्यास ले रहे हैं और युवा खिलाड़ियों को पूरी तरह तैयार करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वैभव की ताकत है कि वह पहले गेंद से ही आक्रामक खेल सकता है, जो टी20 और वनडे फॉर्मेट के लिए बड़ा प्लस पॉइंट है। हालांकि टेस्ट मैचों में उनका स्तर थोड़ा नीचे रहता है। इस प्रशिक्षण का मकसद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी बेहतर बनाना है ताकि उनकी अधिकांश पारियां प्रभावशाली हों।
सितंबर में भारत की अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
सितंबर में भारत की अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। इस दौरे में तीन यूथ वनडे मैच और दो यूथ टेस्ट मैच खेले जाएंगे। वैभव सूर्यवंशी को इस दौरे के लिए टीम में चुना गया है। इससे उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव लेने का सुनहरा मौका मिलेगा और उनकी प्रतिभा को और निखारने का अवसर मिलेगा।
भारत की अंडर-19 टीम के चयनित खिलाड़ी
भारत की अंडर-19 टीम में कप्तान आयुष महात्रे, उपकप्तान विहान मल्होत्रा के अलावा वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिजन कुंडु, हरवंश सिंह, राहुल कुमार, डी दीपेश, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, किशन कुमार, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, अनमोलजीत सिंह, अमन चौहान, खिलान पटेल और उधव मोहन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। यह युवा टीम देश के भविष्य की उम्मीदों को लेकर खेल रही है।