MASBNEWS

गिधौरी शबरी पुल की जर्जर सड़क ने ली युवक की जान, ग्रामीणों में आक्रोश

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण क्षेत्र के गिधौरी स्थित शबरी पुल की बदहाल सड़क ने आखिरकार एक निर्दोष की जान ले ली। शनिवार सुबह रक्षाबंधन के दिन 25 वर्षीय गौरव यादव, निवासी शिवरीनारायण वार्ड क्रमांक 11, अपनी बाइक से पुल पार कर रहे थे। पुल की खस्ताहाल और गड्ढों से भरी सड़क के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होकर फिसल गया और वे बीच पुल पर जोर से गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुल की मरम्मत और निर्माण को लेकर वे कई बार प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला। अब इस हादसे ने एक परिवार का सहारा छीन लिया है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही शबरी पुल की मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंची, पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share this content:

Leave a Comment