MASBNEWS

समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान, एक दिन में पात्र 12 हितग्राहियों को मिला राशन कार्ड

                 MASB NEWS
       ब्यूरो चीफ सारंगढ़ – बिलाईगढ़
                 गोपेश्वर साहू

समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का हो रहा समाधान, एक दिन में पात्र 12 हितग्राहियों को मिला राशन कार्ड

पवनी – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी में सुशासन तिहार का समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए वहीं वार्ड क्रमांक 8 कर्मा माता वार्ड के पार्षद करन साहू ने सक्रियता दिखाते हुए अपने वार्ड में भ्रमण कर राशन कार्ड के लिए पात्र हितग्राहियों के घर जाकर आवेदन फॉर्म डलवाया और सुशासन तिहार के समाधान शिविर में लोगों के आवेदन ऑन पर त्वरित कार्यवाही खाद्य विभाग के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 हितग्राहियों को नए राशन कार्ड बनाया गया। जिसे सोमवार को नगर पंचायत पवनी के अध्यक्ष कुलदीप साहू, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मजीद खान के हाथों से वितरण करवाया गया इस अवसर पर अन्य पाषर्दगण एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।

 

 

हितग्राहियों के चेहरे में आई मुस्कान, सरकार का जताया आभार

वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद करन साहू ने बताया कि उनके वार्ड के लोगों को राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया की जानकारी नहीं मिल पा रही थी इसके बाद वह सभी के घर गए और पात्र हितग्राहियों का फार्म भरवा कर राशन कार्ड बनवाने में मदद किया वहीं नए राशन कार्ड पाने के बाद हितग्राहियों के चेहरे में मुस्कान आ गई और सभी हितग्राहियों ने एक स्वर में सुशासन तिहार के समाधान शिविर का सराहना करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत छत्तीसगढ़ शासन के सभी मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया इस कार्य में खाद्य विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटर किशन श्रीवास का भी विशेष योगदान रहा ।

इन हितग्राहियों का एक दिन में बना राशन कार्ड

वार्ड क्रमांक 8 के निवासी फूलबाई साहू पति स्व.फत्ते लाल, कांति साहू पति पुरुषोत्तम साहू, धनीराम साहू पिता स्व. राधेश्वर साहू, रथ बाई साहू पति स्व. जनीराम साहू, मोंगरा बाई पति स्व. बृजराम साहू, संतरा बाई पति स्व. मोहन लाल साहू, सुकमती साहू पति बाबूलाल साहू, हेमलता साहू पति राजकुमार साहू, जगर बाई कर्ष पति रोहित कर्ष, फूलबाई साहू पति ननकी दाऊ साहू और सुरेश साहू पिता धनेश्वर साहू और पुनिराम पिता स्व.शंकर लाल श्रीवास शामिल है। जिनका एक दिन में राशन कार्ड सुशासन तिहार के समाधान शिविर में बनाया गया।

Share this content:

Leave a Comment