रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 14 अगस्त 2025 — जिले में अवैध शराब के निर्माण और विक्रय पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को कसडोल वृत्त अंतर्गत ग्राम सोनाखान में आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी और 20.00 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की।
यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश, कलेक्टर दीपक सोनी और जिला आबकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में की गई। टीम ने सोनाखान निवासी राजकुमारी पति नारायण देवदास के घर में छापामार कार्रवाई कर शराब बरामद की। जब्त की गई महुआ शराब का बाजार मूल्य लगभग ₹4,000 आंका गया।
जाँच में पाया गया कि आरोपी ने छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) का उल्लंघन किया है। मामले में आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर न्यायालयीन अभिरक्षा में भेजा गया।
कार्रवाई के दौरान सहायक जिला आबकारी अधिकारी जलेश कुमार सिंह, नगर सैनिक राजकुमारी पैकरा एवं विभागीय अमला मौजूद रहा।
आबकारी विभाग का सतर्क रुख
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में भी अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध सघन अभियान जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी, ताकि स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव को रोका जा सके।