MASBNEWS

Accident: कुम्हारी में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल

Accident: कुम्हारी में दर्दनाक सड़क हादसा : ट्रक और बाइक की भीषण भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना की तस्वीर

बलौदाबाजार। आज शुक्रवार को जिला अंतर्गत कसडोल जनपद के ग्राम  कुम्हारी मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें ट्रक और बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार कमलेश कुमार साहू पिता दिनेश कुमार साहू निवासी ग्राम कैथा गंभीर रूप से घायल हो गए।

1 किलोमीटर तक ट्रक में फंसा घसीटता रहा बाइक सवार

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना इतनी भयावह थी कि टक्कर के बाद बाइक ट्रक में फंस गई और सवार कमलेश करीब एक किलोमीटर तक घसीटता चला गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग लगातार चिल्लाकर ट्रक चालक को रोकने की कोशिश करते रहे। जब ग्रामीणों का शोर बढ़ा तब जाकर ट्रक रुका।

ड्राइवर भागने की कोशिश में पकड़ा गया

हादसे के तुरंत बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा, लेकिन वहां मौजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए ड्राइवर को पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर की मदद

घटना की जानकारी मिलते ही गिधौरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है और इलाज जारी है।

ग्रामीणों में आक्रोश

हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहन चालक आए दिन तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसे बढ़ रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने और दोषी ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल पुलिस ने ट्रक और चालक को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। हादसा कैसे हुआ और चालक की गलती कितनी रही, इसका पता जांच के बाद ही चलेगा।

Share this content:

Leave a Comment