जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पलारी (5 सितंबर) – पलारी की सड़कों पर बीती रात सन्नाटा टूटा, जब अज्ञात वाहन ने खुले घूम रहे मवेशियों को रौंद दिया। हादसे में 2 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक मवेशी का पैर टूट गया।
हादसा रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जाते समय हुआ। स्थानीय लोग कहते हैं, “सड़कों पर मवेशियों का यह खुला घूमना अब खतरे की निशानी बन गया है।”
स्थानीय जनता और गौ प्रेमी सवाल उठा रहे हैं कि गौठान होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी मवेशियों की सुरक्षा में नाकाम क्यों हैं। घटना के बाद सड़क खून से लाल हो गई, और पलारी में मवेशियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ गई है।
उधर, गौ सेवक राष्ट्र माता और राज्य माता का दर्जा देने की मांग को लेकर चर्चा में व्यस्त हैं, लेकिन सड़क पर सुरक्षा की जिम्मेदारी अब भी अनसुलझी बनी हुई है।
Sabhi bhaiyo aur matao bahno ko apne मवेशियों ke liye apne khet ka dhan ko minjai karke paira ghaas ko gothan me इक्कठा karna kahiye aur kishan bhaiyo ko apne मवेशियों ki jaan ki raksha k liye ye jaruri kadam apnana hoga tabhi मवेशियों ki raksha ho payegi।
धन्यवाद