रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 04 सितम्बर 2025।
थाना गिधौरी पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के चर्चित प्रकरण में एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आत्माराम साहू (उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम गोरबा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) बताया गया है।
कैसे करते थे ठगी?
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी आत्माराम साहू अपने साथी रामनारायण साहू व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लोगों को शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर मात्र दो वर्ष में रकम दोगुना लौटाने का झांसा देता था। इस लालच में आकर कसडोल, लवन, गिधौरी, शिवरीनारायण, महासमुंद, रायगढ़ समेत कई इलाकों के सैकड़ों लोग इनके जाल में फँस गए और लाखों-करोड़ों रुपये गँवा बैठे।
अब तक दर्ज प्रकरण
इस ठगी गिरोह के खिलाफ थाना कसडोल में 04 एवं थाना गिधौरी में 01 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। अनुमान है कि आरोपियों ने अब तक करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की है। पुलिस को लगातार नए पीड़ितों से शिकायतें मिल रही हैं।
पुलिस अधीक्षक का सख्त रुख
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने विशेष गंभीरता दिखाते हुए गहन जांच और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उनके आदेश पर एक विशेष अनुसंधान टीम (SIT) का गठन किया गया है, जो –
पीड़ितों से आवेदन एकत्र कर रही है।
आरोपियों की संपत्ति की जब्ती/कुर्की की प्रक्रिया चला रही है।
बैंक अकाउंट्स व लेन-देन की जाँच कर रही है।
साइबर सेल की मदद से तकनीकी विश्लेषण कर रही है।
आरोपी का खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी आत्माराम साहू ने स्वीकार किया कि वह पहले से गिरफ्तार रामनारायण साहू एवं अन्य साथियों के साथ मिलकर इस ठगी में सक्रिय था। उसके बैंक खातों और संपत्ति की जाँच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि –
> “यदि किसी भी व्यक्ति से शेयर मार्केट या निवेश के नाम पर ठगी की गई है तो वह तत्काल नज़दीकी थाने या गिधौरी पुलिस से संपर्क कर सूचना दें। पीड़ितों की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
समाज को जागरूक होने की ज़रूरत है।”
और यह जागरूकता न्यूज चैनल से।।