रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
जशपुर। जिले में ऑपरेशन शंखनाद के तहत पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। थाना कांसाबेल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिनी ट्रक में भरे 17 नग गौवंशों की तस्करी कर रहे तीन आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से सभी गौवंशों को सकुशल बरामद करते हुए तस्करी में प्रयुक्त मिनी ट्रक क्रमांक CG-12 BE-3442 को भी ज़ब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कांसाबेल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी मिनी ट्रक में गौवंशों को भरकर अवैध तस्करी के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी कर वाहन को पकड़ा। पूछताछ में वाहन सवारों के पास गौवंश परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं –
1. हरिप्रसाद राम, उम्र 56 वर्ष, निवासी ग्राम सीतामढ़ी, चांपा रोड, थाना सिटी कोतवाली, कोरबा (छ.ग.)
2. बुधीयार सिदार, उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम बेलटोली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर (छ.ग.)
3. कबीर सिदार, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम बगिया, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर (छ.ग.)
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जशपुर पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ तस्करी, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।