MASBNEWS

घरघोड़ा पुलिस ने 6 घंटे में जेसीबी लूटकांड किया खुलासा

रायगढ़, 4 सितंबर 2025। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर दो युवकों ने शराब के लिए पैसे मांगते हुए जेसीबी चालक व उसके साथी से मारपीट कर 11 लाख की कीमत की जेसीबी लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने टीम के साथ त्वरित कार्रवाई की और केवल 6 घंटे में आरोपियों चक्रधर यादव (26) एवं रोहित दास महंत (42), दोनों निवासी ग्राम रायकेरा, को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर लूटा गया जेसीबी वाहन मय चाबी बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में राहत और सराहना का माहौल है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

1 thought on “घरघोड़ा पुलिस ने 6 घंटे में जेसीबी लूटकांड किया खुलासा”

  1. ऐसी खबरें पढ़कर विश्वास बढ़ता है कि बदलाव संभव है 🌱

    Reply

Leave a Comment