बलौदा पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ शातिर अपराधी अलग-अलग जिलों से मोटरसाइकिल चोरी कर उनके खरीद–फरोख्त का काम कर रहे हैं। इस पर पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा विशेष टीम गठित कर सघन जांच के निर्देश दिए गए।
जांच के दौरान बलौदा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने राज्य के विभिन्न जिलों से बाइक चोरी कर बेचने की बात स्वीकार की। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 15 चोरी की बाइक बरामद की, जिनकी अनुमानित कीमत 6 लाख 45 हजार रु बरामदगी कुल 15 चोरी की मोटरसाइकिलें कीमत लगभग ₹6,45,000/-
कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। साथ ही प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।