MASBNEWS

मिशन शक्ति अभियान: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर बलरामपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर कर रही चेकिंग”

जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश पर महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत बलरामपुर पुलिस निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रही है।

एसपी बलरामपुर के नेतृत्व में जिले के सभी थानों की महिला पुलिसकर्मी और एंटी रोमियो टीमें मंदिरों, बाजारों, प्रमुख मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर नियमित गश्त कर रही हैं। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा रही है तथा जागरूक किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की हर महिला और बालिका सुरक्षित महसूस करे। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, आपातकालीन नंबर 112, और महिला थाने की हेल्पलाइन जैसी सेवाओं की जानकारी भी आमजन को उपलब्ध करा रही है।

महिला पुलिसकर्मी स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्राओं से संवाद कर रही हैं और उन्हें किसी भी तरह की समस्या आने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार और बलरामपुर पुलिस की यह संयुक्त पहल महिलाओं की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है। इससे महिलाओं और बच्चियों में सुरक्षा की भावना बढ़ रही है और समाज में जागरूकता का स्तर भी ऊँचा हो रहा है।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

1 thought on “मिशन शक्ति अभियान: छत्तीसगढ़ सरकार की पहल पर बलरामपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा हेतु बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर कर रही चेकिंग””

Leave a Comment