MASBNEWS

मल्लखंब में जिले का शानदार प्रदर्शन – दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित

जिला ब्यूरो चीफ/ तोषन प्रसाद चौबे

बलौदाबाजार, 2 सितम्बर 2025।
जिले के मल्लखंब खिलाड़ियों ने 25वीं राज्य स्तरीय मल्लखंब प्रतियोगिता (28 से 31 अगस्त) कोंडागांव, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) में बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया। प्रतियोगिता में शासकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, बलौदाबाजार के खिलाड़ियों ने रायपुर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।

व्यक्तिगत वर्ग में दुष्यंत घृतलहरे और अनाया ठाकुर ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। आल राउंड चैंपियनशिप में भी दोनों खिलाड़ियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर दुष्यंत और अनाया का चयन उज्जैन (मध्यप्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय मल्लखंब चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

रायपुर संभाग की टीम ने प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता पाई—बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान और बालक वर्ग में तृतीय स्थान। रायपुर संभाग से कुल 6 खिलाड़ी चयनित हुए, जिनमें अनाया ठाकुर, अंजली यादव, दुष्यंत घृतलहरे, हरिओम ढीही, नरेश गेंद्रे और अभिषेक कोसरिया शामिल हैं।

स्वतंत्र पत्रकार

Share this content:

Leave a Comment