बलौदाबाजार-भाटापारा -: दिनांक 02.09.2025 पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, रेंज रायपुर के निर्देश पर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस की कार्यवाही जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व पूरा अमला अभियान में शामिल सर्वाधिक 20 स्थाई वारंट थाना सिटी कोतवाली द्वारा किया गया तामिल।
एनडीपीएस एक्ट, महिला उत्पीड़न, संपत्ति संबंधी अपराध, कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम आदि प्रकरणों के है स्थाई आरोपी।
पुलिस टीम द्वारा मथुरा उत्तर प्रदेश, नागपुर महाराष्ट्र आदि दीगर प्रांतों से भी पकड़ कर लाया गया स्थाई वारंटियों को।
माह अगस्त-2025 में पुलिस महानिरीक्षक रायपुर, रेंज रायपुर के निर्देश पर जिले में स्थाई वारंट की तामीली के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में स्थाई वारंट तामीली के लिए चलाए गए इस अभियान में सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारी व उनकी टीम ने कुल 77 स्थाई वारंट तामिल किया। पुलिस टीम द्वारा सर्वप्रथम थाना एवं चौकी स्तर पर फरार वारंटियों के रहने छुपने एवं आजीविका के साधनों का गोपनीय रूप से तस्दीक कर पतासाजी किया गया तथा इन वारंटियों की जानकारी सूचीबद्ध करते हुए इन्हें पकड़ने की योजना बनाई गई। सांथ ही लम्बे समय से फरार वारंटियों के लुकछिप कर रहने की जानकारी मिलने के आधार पर, उन्हें पकड़ने की पुख्ता योजना बनाई गई
कई शातिर आरोपी जिले के अपराध में संलग्न होने से न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये जाने पर पहचान छिपाकर सीमावर्ती जिलों में रहने लगे थे। इस अभियान में सर्वाधिक 20 स्थाई वारंट थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार द्वारा तामिल की गई। इसके अलावा थाना भाटापारा शहर द्वारा 15, थाना सिमगा 12, थाना भाटापारा ग्रामीण 09, थाना लवन 09, थाना पलारी 05, थाना गिधपुरी 02, थाना राजादेवरी, चौकी बया, कसडोल, गिधौरी एवं चौकी गिरोदपुरी द्वारा 01-01 कुल 77 स्थाई वारंट तामिल किया है। विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस के प्रकरण, महिला उत्पीड़न, संपत्ति संबंधी अपराध एवं कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज मामलों के स्थाई वारंटी तामिल किए गए है।अभियान में पुलिस टीम द्वारा स्थाई वारंटियों को मथुरा उत्तर प्रदेश, नागपुर महाराष्ट्र आदि दीगर प्रांतो से भी पकड़ कर तामिल किया गया है।