बेमेतरा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसएसपी बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन एवं IGP दुर्ग रेंज के मार्गदर्शन में थाना परपोडी पुलिस टीम ने आबकारी एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है।
कार्रवाई का विवरण
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे हैं। इस पर थाना परपोडी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश दी और मौके पर दो आरोपियों को पकड़ा गया।
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 105 पौवा देशी प्लेन शराब (कुल मात्रा – 18,900 ml) अनुमानित कीमत ₹8,400/-परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल (कीमत ₹80,000/-)
इस तरह कुल ₹88,400/- की अवैध सामग्री को जप्त किया गया।
आरोपी
1. अजय साहू, पिता – जितेन्द्र साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी सुवरतला, थाना साजा।
2. रंजित पारधी, पिता – धन्नू पारधी, उम्र 19 वर्ष, निवासी सुवरतला, थाना साजा, जिला बेमेतरा।
दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।