
बिलासपुर-: नेशनल हाईवे रोड़ से मवेशी हटाने के लिए ग्राम पंचायत सचिव/रोजगार सहायक / इंजीनियर को देर रात तक ड्यूटी लगाया गया है हम निरंतर कार्य को ईमानदारी से करते आ रहे है, जिसके कारण एन०एच० में मवेशीयो का एक्सीडेंट बहुत कम हो गया है *अभय ढाबा संचालिका चंद्रलेखा वरगाह के द्वारा इसी दौरान ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत बिल्हा सीईओ के ऊपर जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गंभीर आरोप लगाया गया है 120000/दी हु लेकिन सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी नहीं दिख रहा है पैसा लेते हुए।

मदनपुर (रानीगांव) बिलासपुर से बैलतरा नेशनल हाईवे रोड़ पर दिनांक 28.08.2025 को रात के समय लगभग 12 00 बजे अभय फैमली डाबा के पास लगभग 40-50 मवेशी रोड पर बैठे थे, जिसको हटाने के बाद हॉटल संचालिका को बोला गया कि अपनी ढाबे के पास से जानवरों को रोड़ से हटा दिया करें, क्योकि ढाबा मे जुठा खाना खाने के चक्कर में मवेशी ज्यादा आते है तो डाबा संचालिका के द्वारा यह बोला गया कि यह सब काम आप लोगो का है मवेशी हटाने का हमारे पास समय नहीं है ऊंचे आवाज में बोला गया वहां पर ढाबे के पास मॉनिटरिंग करने गए हुए ग्राम पंचायत सचिव एवं बिल्हा जनपद पंचायत सीईओ को भी गाली गलौज करने लगे जनपद पंचायत सीईओ द्वारा यह बोला गया कि आप एक महिला है महिला होकर के ऐसे अभद्र शब्द की प्रयोग क्यों कर रहे हैं हम तो सिर्फ अपना ड्यूटी निभा रहे हैं हमारा ड्यूटी है नेशनल हाईवे रोड में जो भी गोवंश या आवारा पशु उसको हटाने के लिए हाई कोर्ट एवं कलेक्टर महोदय संजय अग्रवाल ने हमें निर्देश दिया है जिसे हम पालन कर रहे हैं इस बीच में अभय ढाबा संचालिका चंद्रलेखा बारगाह के द्वारा गाली गलौज करते हुए अधिकारी एवं पद अधिकारी को धमकी दिया गया की आप लोग मेरे से पैसा लेने आए हो क्या सभी अधिकारी एवं पदाधिकारी को पैसा देता हूं जिस पर ग्राम पंचायत सचिव एवं बिल्हा जनपद पंचायत सीईओ द्वारा ढाबा संचालिका से पूछा गया कि आप किस-किस को पैसा देती हैं क्या आपके पास ढाबा चलाने का लाइसेंस है कुछ कागजात है वहां पर ढाबा संचालिका द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर जनपद पंचायत बिना सीईओ के द्वारा आदेश पर ग्राम पंचायत सचिव द्वारा नोटिस दिया गया कि आप तीन माह के अंदर अपना वह दस्तावेज पेश करें या फिर नियम के हिसाब से इनकी भुगतान करें जिस पर ढाबा संचालिका द्वारा ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत बिल्हा सीईओ के ऊपर फर्जी आरोप लगाते हुए 120000/-दिया हूं बोलकर आरोप लगाते हुए एसएसपी राजेश सिंह व आईजी बिलासपुर एवं कुछ पत्रकार महोदय से कंप्लेंट किया गया सत्यता यह है कि अभय ढाबा संचालिका चंद्रलेखा बरगाय के खिलाफ थाना भी में शिकायत दर्ज है यह एक अपराधिक प्रवृत्ति की महिला है जो अपने सगे भाई को नहीं छोड़ी क्या वह अधिकारी एवं पद अधिकारी को छोड़ेगी जिसकी सूचना जिला संध सचिव बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एसपी रजनीश सिंह को लिखित में दिया गया है देखना यह है कि शासन और प्रशासन इस मामले में कहां तक कदम उठाते हैं