सिरोही 19 मई। विश्व हिंदू परिषद जोधपुर प्रांत के दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने के लिए सिरोही जिले की दुर्गावाहिनी की बहनो का दल जिला संयोजिका कुसुम राजपुरोहित एवं जालोर विभाग संयोजिका पिंकी राजपुरोहित की अगुवाई में सोमवार को पाली के लिए रवाना हुआ। विश्व र्हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओ ने आम्बेडकर सर्कल सिरोही से सभी बहनो को पाली के लिए विदाई दी।
दुर्गा वाहिनी की विभाग संयोजिका पिंकी राजपुरोहित ने बताया कि पाली के वंदे मातरम् छात्रावास में 19 से 26 मई तक मातृ शक्ति के लिए खासतौर से आयोजित इस शिविर में बहनों को शारीरिक, बौद्धिक,आध्यात्मिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होने बताया कि दुर्गा वाहिनी के शौर्य प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षार्थियों को लाठी, जूडो, कराटे, निशानेबाजी,योग, पीटी, परेड और युद्ध कौशल के बारे में सिखाया जाएगा। सिरोही जिला संयोजिका कुसुम राजपुरोहित ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिले की 49 बहने भाग ले रही है। इस अवसर पर मातृशक्ति की प्रमुख इन्द्रा खत्री,विहिप के विभाग मंत्री लक्ष्मण रावल,जिला मंत्री बशोक रावल, सिरोही नगर अध्यक्ष विक्रमसिंह सोलंकी,पुखराज सुथार,हिमांशु पुरोहित,प्रकाश सेन,दिनेश वैष्णव मोजूद थे।