रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सारंगढ़-बिलाईगढ़ के तत्वावधान में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ में जिला स्तरीय “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विकासखंड से पाँच-पाँच टीमों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में दो-दो प्रतिभागी रहे, जिन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्व को पक्ष एवं विपक्ष में रखते हुए अपने-अपने तर्कों से दर्शकों एवं निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करना था।
निर्णायक मंडल की उपस्थिति
प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई—
जिला परियोजना अधिकारी मुकेश कुर्रे
कौशल विकास नोडल पुरुषोत्तम स्वर्णकार
प्रेस क्लब जिलाध्यक्ष दीपक थवाईत
वरिष्ठ गुरुजी मानिक मेहर
बिलाईगढ़ नोडल जयप्रकाश कुर्रे
समग्र शिक्षा नोडल सत्येन्द्र बसंत
प्रधान पाठक श्रीमती क्षमा साव
इन सभी निर्णायकों ने प्रतिभागियों की विषय-वस्तु, भाषा, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति शैली के आधार पर अंक प्रदान किए।
विजेता प्रतिभागियों की घोषणा
सभी टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, किंतु निर्णायक मंडल के अंकों के आधार पर गरिमा और बिलाईगढ़ टीम को विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 8 सितम्बर 2025 को संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गणमान्यजनों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ विकासखंड के मड़कड़ी से प्रधान पाठक राजकुमार वर्मा, सहायक शिक्षक हेमन्त कुमार श्रीवास, हुलेश्वर साहू (सेजेस पवनी), ललित कुमार बर्मन, रेणुका देबनाथ (सेजेस बिलाईगढ़), रचना तम्बोली (सेजेस भटगांव), भारती शरण साहू (सागर पब्लिक स्कूल बिलाईगढ़) सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
संदेश
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि— “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा से सीधा जुड़ा विषय है। सड़क पर चलने वाले हर नागरिक को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और बहुमूल्य जीवन की रक्षा हो सके।”
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला साक्षरता मिशन टीम द्वारा किया गया और अंत में अतिथियों एवं निर्णायकों का आभार प्रकट किया गया।