MASBNEWS

सीईओ जिला पंचायत ने की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा

बैठक में अनुपस्थित उप अभियंता को अवैतनिक करने के निर्देश।

बलौदाबाजार, 20 अगस्त 2025/ सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर ग्रामीण एवं पंचायत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की गहन समीक्षा की। इस दौरान बैठक में अनुपस्थित रहने पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उप अभियंता राम प्रसाद जोशी को अवैतनिक करने के निर्देश दिये।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास की प्रगति,मनरेगा योजना में जल संचयन के कार्य,एनआरएलएम में आरएफ व सीएफएफ एवं संतृप्तता तक समूह गठन, एसबीएम अंतगर्त एफएसटीपी प्लास्टिक वेस्ट मैनजेमेंट एवं ओडीएफ की स्थायित्व बनाये रखने के साथ ही अटल डिजिटल सेवा केंद्र प्रगति की गहन समीक्षा किया गया। सभी संबधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment