MASBNEWS

रजत महोत्सव पर रक्तदान शिविर का आयोजन, सीएमएचओ एवं सक्षम उपाध्यक्ष ने किया रक्तदान

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

बलौदाबाजार, 1 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार स्थित ब्लड बैंक में आज विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हम सबके प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) बलौदाबाजार श्री राजेश अवस्थी तथा सक्षम संगठन के प्रांत उपाध्यक्ष ने रक्तदान कर समाज के लिए अनुकरणीय संदेश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि रक्तदान महादान है, इससे अनेक ज़रूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी रक्तदान में भाग लिया।

सीएमएचओ श्री अवस्थी ने कहा कि – “रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए ताकि आपातकालीन स्थिति में किसी भी मरीज़ का जीवन बचाया जा सके।”

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद एवं बधाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में संकल्प लिया गया कि इस तरह के सामाजिक दायित्व निर्वाह हेतु समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

रक्तदान महादान – सक्षम भारत, समर्थ भारत 🚩

Share this content:

Leave a Comment