जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
कसडोल विधानसभा के टेल एरिया में लंबे समय से बनी सिंचाई की समस्या पर विधायक संदीप साहू ने किया कड़ा कदम। उन्होंने अतिरिक्त कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर किसानों की परेशानियों को सीधे अधिकारियों के सामने रखा।
बैठक में 50 से अधिक गांवों के किसान अपनी समस्याओं के साथ पहुंचे और अधिकारियों ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर कृषक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री हितेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री गोपी साहू, रोहांसी अध्यक्ष श्री नंदेशवर साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रवि बंजारे और सरपंच सहाड़ा श्री गोविंद साहू सहित कई स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे।
किसानों की उम्मीदें बढ़ गई हैं और अब टेल एरिया में सिंचाई संकट का समाधान जल्द ही देखने को मिल सकता है।