बालोतरा, 8 अगस्त 2025 सिणधरी क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध बजरी खनन पर पुलिस ने निर्णायक कार्यवाही करते हुए बड़ा अभियान चलाया। लूणी नदी क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन की पुख्ता सूचना मिलने पर सिणधरी थानाधिकारी देव किशन राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस दल ने अचानक दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस ने मौके पर दो बजरी माफियाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर जब्त किया गया, जो अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे थे। साथ ही बिना नंबर के चार डंपर भी मौके पर सीज किए गए।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट एवं बजरी चोरी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थानाधिकारी देव किशन राठौड़ ने बताया कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा था, बल्कि लूणी नदी की पारिस्थितिकी पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था।
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और उसके परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। थानाधिकारी ने चेतावनी दी कि अवैध गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी