पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमन सिंह राठौड़ द्वारा सम्पूंर्ण जिले में अपराध की रोकथाम करने, गुण्डा एवं अपराधियों की धर पकड हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजीव मुले एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री विजय कुमार यादव अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में फरियादी राजू सोनी पुत्र स्वज. श्री बाबू लाल सोनी उम्र 35 साल निवासी जगतपुर कोलारस ने आज दिनांक को थाने उपस्थित थाना आकर रिपोर्ट किया कि कल दिनांक 20.05.2025 के दोपहर करीब 03 बजे ठेकेदार से मजदूरी के पैसों का हिसाब करके अपने घर जा रहा था जैसे ही हनुमान जी मंदिर के पास पहुच कर पैसे गिनने लगा इतने में एक अज्ञात बदमाश फरियादी के 8000 रूपये लूटकर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर से थाना पर अपराध क्रमांक 188/25 धारा 309(4) बी.एन.एस का अपराध पंजीबद्ध किया गया । जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया जिसके पालन में टीम बनाकर भेजी गई । मुखबिर तंत्र मजबूत कर घटना स्थेल के सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रित कर, फुटेज में आये बदमाश की पहचान फरियादी से कराई गई जिसने उक्तथ अज्ञात व्याक्ति द्वारा अपने साथ घटना घटित करना बताया । उक्तन सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर बदमाश की फोटो की पहचान वास्ते समक्ष मुखबिर तंत्र मजबूत किया गया । तब मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्तर हुई उक्ती हुलिया का एक व्य क्ति राई रोड कॉलेज के पीछे ग्राउण्ड में छिपा हुआ है । जिसकी तस्दीक हेतु मय फोर्स के पहुचे तो उक्त व्य क्ति फोर्स को देखकर भागने लगा जिससे फोर्स की मदद से पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम लक्ष्मरण पुत्र शिवचरण बाल्मिक उम्र 25 साल निवासी ग्राम टोरिया थाना कोलारस का होना बताया । आरोपी के कब्जेम से लूटे गये 7000/- रूपये नगदी व एक मोबाईल बरामद किये गये । आरोपी को समक्ष पंचान विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरी. रवि चौहान, सउनि. गुनेश्रर पैकरा , प्रआर. डैनी कुमार, प्रआर. विपिन भदौरिया, आर. नाहर सिंह, आर. योगेश मांझी, आर.राहुल परिहार की विशेष भूमिका रही ।