MASBNEWS

निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव के घर से 16 किलो गांजा बरामद – आरोपी गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और स्कूटी जप्त

जशपुर -:  बागबहार, 26 अगस्त। पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन आघात अभियान के तहत थाना बागबहार पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। ग्राम कुकरगांव निवासी कुख्यात एवं निगरानी बदमाश रामप्रताप यादव (उम्र 50 वर्ष) के घर से पुलिस ने 16 किलो अवैध गांजा बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत ₹4 लाख 50 हजार आँकी गई है।

📌 घटना का विवरण

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि रामप्रताप यादव अपने घर में बड़ी मात्रा में गांजा छुपाकर रखा है और बिक्री करने की फिराक में है। इस पर थाना प्रभारी बागबहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी।

 

जांच के दौरान आरोपी एवं परिजनों ने पुलिस दल से विवाद करने की कोशिश की तथा घर में ताला लगाकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए ताला तोड़कर तलाशी ली।

तलाशी में घर के सोफा, कूलर व स्कॉर्पियो वाहन के भीतर छुपाकर रखा गया 16 किलो गांजा बरामद हुआ। साथ ही आरोपी की स्कॉर्पियो कार व एक स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली।

🚨 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने फरार हो रहे आरोपी रामप्रताप यादव पिता स्व. फलाने यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी ग्राम कुकरगांव, मोहिनीपुरी, थाना बागबहार, जिला जशपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर लिया है।

📜 कानूनी कार्रवाई

आरोपी के विरुद्ध थाना बागबहार में धारा 8, 20(बी)(2)(C), 29 एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment