MASBNEWS

शिक्षक हेमंत श्रीवास “राज्यपाल पुरस्कार” के लिए चयनित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शिक्षक को प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 05 सितम्बर 2025।
शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और समर्पण के लिए नगर पंचायत पवनी निवासी तथा शासकीय प्राथमिक शाला मड़करी में पदस्थ शिक्षक हेमंत कुमार श्रीवास का नाम राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह सम्मान प्रदेश के शिक्षकों को दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है, जिसकी घोषणा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर की गई।

जैसे ही शिक्षा मंत्री ने हेमंत श्रीवास का नाम घोषित किया, पूरे विकासखंड बिलाईगढ़ में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके विद्यालय, सहकर्मी, विद्यार्थी और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने इस गौरवमयी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।

नवाचार के लिए पहचाने जाते हैं हेमंत श्रीवास

हेमंत कुमार श्रीवास लंबे समय से शिक्षा जगत में नवाचारी शिक्षक के रूप में जाने जाते हैं। विद्यार्थियों की रूचि बढ़ाने के लिए उन्होंने शिक्षण विधियों में कई प्रयोग किए हैं। उनके प्रयासों से विद्यालय में पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ है और बच्चों में सीखने की ललक बढ़ी है।

उनके कार्य को देखते हुए उन्हें पहले भी अनेक सम्मान प्राप्त हो चुके हैं –

मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण (2023)

CCRT प्रशिक्षण हेतु दिल्ली चयन

विभिन्न शैक्षिक मंचों पर सम्मानित

 

गांव और शिक्षा परिवार में खुशी की लहर

राज्यपाल पुरस्कार की घोषणा के बाद विकासखंड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक भैया राम पाटले, प्रधान पाठक राजकुमार वर्मा, संतोष साहू, पुष्पेंद्र साहू सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी।

इसी तरह शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष संतोष कर्ष, उपाध्यक्ष मनोज कैवर्त्य, जनपद सदस्य अशोक पटेल, सरपंच नंदूलाल पटेल, उदासी राम आदित्य तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने इस सम्मान को पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात बताया।

गांव और विद्यालय में भी खुशी का माहौल है। शिक्षक खेमराज, दिनेश, कन्हैया पटेल, लोकेश वर्मा, महेत्तर देवांगन, विनोद डड़सेना, योगेश डड़सेना, चूड़ामणि, विजय देवांगन, परदेशी लाल दिव्य सहित अनेक सहकर्मियों ने बधाई दी। परिवार से बड़े भाई महेंद्र श्रीवास और परसडीह संकुल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं।

प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान – राज्यपाल पुरस्कार

राज्यपाल पुरस्कार को प्रदेश के शिक्षा जगत का सर्वोच्च पुरस्कार माना जाता है। यह उन शिक्षकों को दिया जाता है जिन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, नवाचार और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है।

हेमंत श्रीवास का चयन इस बात का प्रमाण है कि समर्पित और नवाचारी शिक्षक न केवल विद्यार्थियों बल्कि समाज और शिक्षा जगत के लिए भी प्रेरणा बन सकते हैं।

✨ हेमंत श्रीवास को राज्यपाल पुरस्कार मिलना न सिर्फ बिलाईगढ़ विकासखंड बल्कि पूरे सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए गौरव का विषय है।

Share this content:

1 thought on “शिक्षक हेमंत श्रीवास “राज्यपाल पुरस्कार” के लिए चयनित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के शिक्षक को प्रदेश का सर्वोच्च सम्मान”

Leave a Comment