MASBNEWS

ग्राम पंचायत राटापाली में सतत् विकास कार्य गतिमान पर

रिपोर्टर टेकराम कोसले

Masb news

महासमुंद।। ब्लॉक बागबाहरा के ग्राम पंचायत राटापाली में नव निर्वाचित सरपंच के कार्यभार संभालते ही विकास कार्यों की बयार बहने लगी है। कुछ ही महीनों में पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता, राशन दुकान व्यवस्था, विद्यालय प्रांगण की चित्रकारी व रंग-रोगन , वाटर इंजेक्शन निर्माण जैसे कार्य निरंतर जारी हैं। पंचायत भवन के मुख्य द्वार को तिरंगे रंगों से सुसज्जित किया गया है तथा “मोर पंचायत-मोर परिवार” थीम पर पंचायत को संवारा जा रहा है।

सड़कों के किनारे उगी कंटीली झाड़ियों की सफाई से जहां पहले दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी, अब स्थिति सामान्य हो गई है। साथ ही आश्रित ग्रामों में भी सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है। इन कार्यों से ग्रामीणों में खासा उत्साह है और शासकीय कर्मचारी व शिक्षकगण भी सरपंच की पहल की सराहना कर रहे हैं।

सरपंच ने चर्चा में बताया कि ग्राम पंचायत को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मुक्त पंचायत घोषित कर महात्मा गांधी स्मृति चिन्ह एवं कांस्य से सम्मानित किया गया है। ग्रामवासियों ने भी उन्हें शाकंभरी माता के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।

ग्रामीणों की रोजमर्रा की समस्याओं जैसे राशन कार्ड, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान पंजीयन आदि का समय पर निराकरण किया जा रहा है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मिडिल स्कूल राटापाली, प्राथमिक शाला झलमला एवं बहेराभाठा के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।

सरपंच ने कहा कि आने वाले समय में बच्चों के लिए नई गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही ग्रामीणों के लिए और जनकल्याणकारी योजनाओं को जल्द ही शुरू किए जाने स्पष्टीकरण किया है।

Share this content:

1 thought on “ग्राम पंचायत राटापाली में सतत् विकास कार्य गतिमान पर”

  1. अगर सच में ऐसे कदम उठाए जाएँ तो देश आगे बढ़ेगा 🌱”

    Reply

Leave a Comment