रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
नरधा।
शालेय स्तरीय खेल प्रतियोगिता सत्र 2025-26 में आदर्श युवा शिक्षण समिति नरधा द्वारा संचालित महंत लाल दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी बी. के. कोसले के मार्गदर्शन में तीन छात्र-छात्राओं का चयन संभाग स्तरीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता हेतु हुआ है।
छात्रा नेहा पटेल पिता श्री राजेंद्र पटेल ने 400 मीटर एवं 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं देव प्रसाद पिता श्री रामस्नेही ने 800 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान और शुभम कंवर पिता श्री अजय कुमार कंवर ने तवा फेंक प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान अर्जित किया। जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर अब इन तीनों खिलाड़ियों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पी. एल. पटेल सहित जी. आर. पटेल, ए. डी. घृतलहरे, एस. एल. साहू, एस. के. देवांगन, एच. एल. प्रधान, व्ही. के. कैवर्त, डी. के. जायसवाल, जे. के. साहू, एन. के. देवांगन, एच. एल. मिरी, डी. के. साहू एवं शिक्षिकाएं श्रीमती ए. देवांगन, डी. साहू, एन. कर्ष, एन. साहू, पी. यादव, बी. भारती, प्रभा खूंटे तथा सुषमा साहू ने बच्चों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
Super
युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा है ये जीत ✨
खिलाड़ियों का जज़्बा काबिल-ए-तारीफ़ है 👏”