हेल्थ कैम्प में 800 हितग्राही हुए लाभान्वित।
बलौदाबाजार 28अगस्त 2025 कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी अतुल परिहार के पर्यवेक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा रजत महोत्सव के अवसर पर एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन, पलारी एवं भाटापारा में महतारी मेगा हेल्थ कैंम्प का आयोजन किया गया। हेल्थ कैम्म में लगभग 800 हितग्राही लाभान्वित हुए।
मेगा हेल्थ कैंप में किशोरी बालिकाओं एंव महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन का परीक्षण ,शुगर एवं बीपी की जॉच एवं बाल मेला का आयोजन कर उपस्थित समुदाय को पोषण आहार ,खान- पान के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटापारा, लवन, पलारी की टीम शामिल हुई जिसमें टीम का नेतृत्व भाटापारा खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजेन्द्र महेश्वरी, पलारी खंण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल ध्रुव,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.सुषमा महेश्वरी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रीतु वर्मा द्वारा किया गया। मेगा हेल्थ कैम्प में करीब 800 हितग्राही लाभान्वित हुए एवं मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत बालिका सुरक्षा माह (14 अगस्त से 15 सितंबर 2025) के अनुक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की टीम द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवानीपुर, जर्वे एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलारी में जागरूकता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं की अपराध के प्रति संवेदनशीलता तथा लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 की वर्तमान प्रासंगिकता के बारे में छात्रो को जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही सोशल मीडिया से दुरूपयोग से बालिकाओं के जीवन में पड़ रहे दूरगामी परिणामों के बारे में विद्यालयीन छात्राओं को जागरूक किया गया। कुल 03 विद्यालयों में 700 छात्रो को उक्त जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष लवन शिवमंगल सिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष पलारी सविता यादव, सभापति शांता साहू,परियोजना अधिकारी चन्द्रहास साहू, सुश्री बिना रॉय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं सहित स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं।