रिपोर्टर टेकराम कोसले
Masb news
बलौदाबाजार, 4 जुलाई 2025/ पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता की अध्यक्षता में आज पुलिस कार्यालय सभाकक्ष बलौदाबाजार में जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य बैंकिंग क्षेत्र में होने वाले अपराधों, विशेषकर साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु रणनीति तैयार करना एवं आपसी समन्वय को सुदृढ़ बनाना रहा।
बैठक में साइबर अपराधों की जांच एवं अपराधियों की धरपकड़ में बैंक प्रबंधन की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया। एसपी श्रीमती गुप्ता ने स्पष्ट किया कि बैंक से जानकारी मिलने में जितना अधिक विलंब होता है, अपराधियों के फरार होने की संभावना उतनी ही बढ़ जाती है। इसलिए साइबर मामलों में मांगी गई जानकारी तत्काल प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बैंक खातों के संचालन में सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने से पूर्व उसकी समुचित जांच, दस्तावेजों की पुष्टि और संतोषजनक पूछताछ आवश्यक है।
बैठक में होल्ड राशि के 144 लंबित प्रकरणों पर विशेष चर्चा हुई, जिनमें न्यायालय आदेश के बावजूद बैंक स्तर पर कार्यवाही लंबित है। एसपी ने इसे न्यायालय के आदेश की अवहेलना बताते हुए तत्काल निपटारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त बैंक परिसरों की सुरक्षा हेतु उच्च गुणवत्ता वाले नाइट विजन और ऑडियो/वीडियो सीसीटीवी कैमरे लगाने, सुरक्षा गार्ड की तैनाती और उनकी सतत मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में चॉइस सेंटर संचालकों की भूमिका पर भी चिंता जताई गई। बताया गया कि कई मौकों पर म्यूल अकाउंट्स खोलने में उनकी संलिप्तता सामने आई है। अतः उनकी भी सतत निगरानी आवश्यक है।
बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक ने बैंक प्रबंधकों से ग्राहकों की सुविधा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था बेहतर बनाने की अपील की।
इस अवसर पर जिले के राष्ट्रीयकृत, ग्रामीण एवं सहकारी बैंकों के लगभग 50 बैंक प्रबंधक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।