खरोरा, 25 अगस्त 2025 पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, खरोरा में सोमवार को सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 112 नवप्रवेशी छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें प्रदान की गईं। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर, नगर पंचायत खरोरा के उपाध्यक्ष सुमित सेन, समिति सदस्य दुलेश साहू, यज्ञदत्त शर्मा, संजीव देवांगन, सचिन अग्रवाल, सुनील नायक, गुरदीप सिंह छाबड़ा, योगेश द्विवेदी, गुरजीत कौर भाटिया, रश्मि वर्मा, पंचराम यादव, प्राचार्य रजनी मिंज सहित विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह साइकिलें छात्राओं के लिए शिक्षा की राह को सुगम बनाएंगी और उनके भविष्य निर्माण में सहायक सिद्ध होंगी। नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित सेन ने इस योजना को ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
प्राचार्य रजनी मिंज ने योजना को शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने वाला कदम बताया। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्राओं की पढ़ाई में निरंतरता आएगी और शैक्षणिक उपलब्धियों में वृद्धि होगी।
वितरण समारोह में विद्यालय के व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, डोमार सिंह यादव, संगीता नायक, रजनी त्रिपाठी, चमेली खरे, जयंती साहू, अल्का मिंज, तान्या भट्टाचार्य, नीतू यादव, प्रिया संघवी, बिजेश्वरी महिलांगे, जगदेव बंजारे, गीतांजलि पान, शिवांगी निषाद, यश अमलानी, कविता देवांगन, सावित्री देवांगन, यतिराम कन्नौजे समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।