जिला ब्यूरो चीफ/तोषन प्रसाद चौबे
पलारी, 25 अगस्त।
खपरी और सरकीपार गांव के बीच खेत पर एरीगेशन (सिंचाई) का काम करते समय करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान सत्रोहन साहू के रूप में हुई है।
यह हादसा 24 अगस्त शाम लगभग 5 बजे हुआ। खेत में एरीकेशन का कार्य करते समय अचानक करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पलारी पुलिस आज 25 अगस्त सुबह करीब 9:30 बजे घटनास्थल पहुँची और मामले की जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया है।
इधर, ग्रामीणों और परिजनों ने पोस्टमार्टम स्थल की बदहाल स्थिति पर आक्रोश जताया।
परिजनों ने कहा—
➡️ “हमारे दुख की घड़ी में भी हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पोस्टमार्टम स्थल जाने का रास्ता कीचड़ से भरा है, यहां तक कि बिजली भी नहीं है।”
➡️ “सरकार और प्रशासन को कम से कम ऐसी जगहों पर बुनियादी व्यवस्था करनी चाहिए।”
स्थानीय लोगों ने बताया कि आपात स्थिति (इमरजेंसी) में डॉक्टरों को भी पोस्टमार्टम करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि वहां पर्याप्त रोशनी और सुविधाएं मौजूद नहीं हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल रास्ता सुधारने और पोस्टमार्टम स्थल पर बिजली व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।