MASBNEWS

सहकार से समृद्धि को साकार करने सहकारी समितियों को करें सक्रिय – कलेक्टर

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र।

बलौदाबाजार, 20 अगस्त 2025 कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला सहकारी विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अन्न भंडारण योजना अंतर्गत 2500 मी. टन क्षमता के गोदाम निर्माण, नवीन बहुउद्देशीय पैक्स, पैक्स कम्प्यूटरीकरण, जनऔषधि केंद्र चयन, एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन व परिवहन सुविधा केंद्र की स्थापना जैसे मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने कहा कि सहकार से समृद्धि की परिकल्पना केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण जीवन को सशक्त बनाने के लिए की गई है, जिसकी सतत मॉनिटरिंग राज्य सरकार कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सहकारी समितियों को अधिक सक्रिय बनाएं ताकि ग्रामीणों को अधिकतम लाभ मिल सके।

उन्होंने दुग्ध, मत्स्य एवं वन समितियों का शीघ्र पंजीयन कराने और बलौदाबाजार में एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर हेतु प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही पैक्स में परिवहन सुविधा केंद्र स्थापित करने को कहा, जहाँ लर्निंग लाइसेंस सहित विभिन्न आरटीओ संबंधी कार्य ऑनलाइन किए जाएंगे।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्रों लाहोद, अमेरा एवं वटगन में दवाइयों की बिक्री बढ़ाने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को जेनरिक दवाइयों के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया। उन्होंने कुम्हारी एवं तरेंगा में प्रस्तावित नई समितियों हेतु ड्रग लाइसेंस की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर जल्द दुकानें शुरू करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने जिले की सभी 129 सहकारी समितियों को पीएसीएस कंप्यूटरीकरण अंतर्गत गो-लाइव करने, सहकारी समितियों में सीएससी सेंटर, माइक्रो एटीएम के माध्यम से डिजिटल वित्तीय लेन-देन को बढ़ावा देने और प्रत्येक ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय पैक्स व समितियों के गठन के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उत्कृष्ट कार्य पर सम्मान

बैठक में सहकारी समितियों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र तथा नवीन पंजीकृत दुग्ध सहकारी समितियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। सम्मानित होने वालों में –

वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक नमिता बिश्वास

कम्प्यूटर ऑपरेटर बी. एल. यादव

समिति प्रबंधक रामसागर कैवर्त्य, लक्ष्मीनारायण वर्मा, गोपी वर्मा, शिवदास मानिकपुरी एवं जगदीश मानिकपुरी शामिल हैं।

बैठक में जिला सहकारिता पंजीयक उमेश गुप्ता, उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक, खाद्य अधिकारी पुनीत वर्मा, जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी ज़ी. एन. साहु सहित विभिन्न शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।

सह संपादक

Share this content:

Leave a Comment